अभी पढ़ रहे हैं
नैचुरली एक्सफ़ॉइलेट करें

 

 

 

नैचुरली एक्सफ़ॉइलेट करें

  • अपनेआप को एक डी आइ वाय स्क्रब दें जो फ़ूड ग्रेड हो

एक्सफोइलेशन — इस शब्द का प्रयोग त्वचा के सौंदर्य के सन्दर्भ में बहुत किया जाता है लेकिन इसी पर हम अक्सर ध्यान नहीं दे पाते हैं। एक्सफोइलेशन की मदद से त्वचा पर से डेड सेल (कोशिका) को हटाया जाता है और त्वचा की ऊपरी सतह साफ़ की जाती है जिससे वह स्वस्थ और निखरी दिखती है। जो ताज़े सेल एक्सफोइलेशन के कारण ऊपरी सतह पर आते हैं वे त्वचा की देखभाल के दूसरे भागों जैसे की हाइड्रेशन या मॉइस्चरिज़ेशन से ज़्यादा लाभ पाते हैं, इस के कारण ब्यूटी रेजीम में एक्सफोइलेशन को नहीं छोड़ना चाहिए।

मार्किट में हर तरह के स्क्रब आज मिलते हैं लेकिन ऑर्गेनिक स्क्रब सबसे अच्छे होते हैं। ये न ही स्किन और न ही बिन पर कोई दाग छोड़ते हैं — जो रह जाता है वह है सिर्फ एक हैल्थी ग्लो!

हमने आपके लिए ये पांच डी आई वाय होममेड स्क्रब तैयार किये हैं जो पांच मिनट से कम में बनाये जा सकते हैं और इनकी सामग्री लाने के लिए आपको ज़्यादा से ज़्यादा अपनी किचन तक जाना होगा!

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top